Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यइस खूंनी फाटक ने ली 436 जान

इस खूंनी फाटक ने ली 436 जान

क्या आपको पता है की दिल्ली में एक क़तिल  फाटक है , जी हाँ दिल्ली में एक ऐसा रेलवे फाटक है जहाँ पीछले पाँच सालो में 576 हादसे हुए हैं जिसमें 436 लोगो की जाने गई है  । लेकिन अब भी रेलवे औऱ सरकार को बेगुनाह लोगो की रेल हादसे में मौत से कोई फर्क नही पड़ रहा । थक हार कर यहाँ के लोग सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे है साथ ही सांसद और विधायक का पूतला फूँक अपना विरोध जता रहे है । अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि रेलवे अंडरपास के लिए तैयार है मगर यहाँ के जनप्रतीनिधी उसे राजनितीक मूद्दा बनाये रखना चाहते हैं ताकि कुछ औऱ दिन तक राजनितिक रोटियां सेंकी जा सकें पटेल नगर रेलवे स्टेशन के पास भूख हड़ताल  औऱ इलाके के लोगो ने ये धरना रेलवे अंडरपास को लेकर किया । इनका आरोप है कि पीछले 5 सालो में आये दिन किसी न किसी को इस रेलवे फाटक से गुजरते हुए  अपनी जाने गवानी पड़ती है क्योकी स्टेशन के पास का ये प्रेम नगर फाटक दिन भर में 5 से 6 बार महज दो से तीन मिनटो के लिये खुलता है ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे की ये सबसे व्यस्त लाईन है  जहाँ से सैकड़ो ट्रेने रोज गुजरती है औऱ कोई रास्ता न होने के कारण लोगो को मजबूरन अपनी जान हथेली पर रख यहाँ से गुरना पड़ता है जिसमें से कई लोगो को अपनी जाने गवानी पड़ती है । क्योकी इलाके से बाहर निकलने के लिए आस-पास मे औऱ कोई रास्ता नही है ।लगभग 3 साल से लगातर यहाँ के लोग अंडरपास के लिए रेलवे औऱ अपने जनप्रतीनिधीयो के यहाँ चक्कर काट चुके है मगर कोई इनके दुख-दर्द को सुनने को तैयार नही है। थक हार कर कुछ लोगो को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा इसके साथ इन लोगो ने रविवार शाम अपनी माँग को लेकर सैकड़ो की संख्या में स्थानिय सांसद और विधायक के पूतले फूँक कर विरोध जताया ।  और साथ ही चेतवानी भी दी है कि अगर सरकार अब भी नही सुनीती तो वे लोग रेल के पट्टरीयो पर बैठ अपनी जान दे देंगें।जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी स्थानिय लोगो ने ये भी आरोप लगाया  है कि यहाँ रेलवे अंडरपास के लिए करीब 4 साल पहले शिल्यान्यास भी हो चुका है मगर उसके बाद कोई काम नही हुआ , लोगो ने इसके लिए अपने जन-प्रतीनिधी के साथ रेलवे को भी दर्जनो शिकायत कर चुके है मगर इसका कोई फायदा नही हुआ अब मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है अगर सरकार अब भी कोई कदम नहीं उठाती तो वे लोग ट्रेन की पटरियों पर  बैठ ट्रैन आवाजाही को बाधीत तो करेगे ही साथ ही अपनी जान भी दे देगें।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments