Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीतिकिराड़ी विधानसभा में केजरिवाल सरकार के नए ऐलान

किराड़ी विधानसभा में केजरिवाल सरकार के नए ऐलान

दिल्ली- दिल्ली की किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी विधानसभा में बनाई गई 319 सड़कों और बनने वाली 51 सड़कों का शिलान्यास किया  इस मौके पर उनके साथ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए और कहां कि वो दो महीनों के अंदर किराड़ी विधानसभा और कच्ची कॉलोनियों की सभी सड़कों को बनवा देंगे और सभी जगह पाइपलाइन डलवाकर सीवर का भी इतजाम करेंगे इसके अलावा केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारें हमेशा से फंड कम होने की बात कहती थी और काम नहीं करती तो उनसे पूछो कि हमारे पास इतना फंड कहा से आया वहीं केजरीवाल ने कहा कि हमे एलजी से फाइल साइन करवाने के लिए हाथ भी जेड़ने पड़ते हैं धरने करने पड़ते है जब जाकर फाइल साइन होती है इस मौके पर  सत्येंद्र जैन ने भी कई बड़े ऐलान किए और कहां कि 5 किलोवाट तक के मीटर को विधायक के लेटर पर लिखकर देने से वो रेजिडेन्शियल में कनवर्ट कर देंगे जिससे छोटे व्यवसाय वालों को फायदा मिलेगा, साथ ही उन्होने कहा कि हमे सर्वे कर बताएंगे कि कहां एलईडी और शौचालयों की जरूरत है तो हम सारा काम करवा देंगे हर तरफ से लोगों को सुविधाए देंगे…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments