Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधकृष्णा नगर मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा 

कृष्णा नगर मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा 

पिछले कुछ दिन पहले थाना कृष्णा नगर इलाके में जफ़र कुरैशी नाम के युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या के मामले को उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर पुलिस ने सुलझा लिया है इस मामले में पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलर दो बदमाशो को गिरफ्तार किया   पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली एक के बाद एक हत्या से गूंज उठी थी इसी कड़ी में  शाहदरा जिले में भी एक जफ़र कुरैशी नामक युवक की हत्या ने दिल्ली को दहला दिया था बताया जा रहा है की जफ़र कुरैशी को बदमाशो ने सर में 8 गोलिया मारी थी जिसके बाद जफ़र कुरैशी की मोके पर ही मौत हो गयी थी और अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार थे दिल्ली में लगातार चलती गोलीबारी और हत्याओ के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने जफर कुरैशी की हत्या के मामले को सुलझाना एक चेलेन्ज की तरह लिया जिसके चलते  थाना सीलमपुर पुलिस ने टीम गठित  कर इस मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलर दो बदमाशो को  गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान (रिहान उर्फ़ गुल्लू 32 साल और फैजान 24 साल के रूप में हुई है
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments