Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनताहिरपुर डीडीए स्टेडियम में ‘यमुना चैलेंज ट्रोफ़ी’ का शुभारम्भ

ताहिरपुर डीडीए स्टेडियम में ‘यमुना चैलेंज ट्रोफ़ी’ का शुभारम्भ

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोक सभा के ताहिरपुर डीडीए स्टेडियम में दिल्ली भाजपा के सहयोग से ‘यमुना चैलेंज ट्रोफ़ी’ का शुभारम्भ हनुमान चालीसा का पाछ कर किया गय इसके उद्घाटन में वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ “शिखर धवन” के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एंव सासंद मनोज तिवारी ने केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री राज्यवर्धन राठौर’ भी पहुंचे इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. ये खेल प्रतियोगिता 28 नवम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक चलेगी सांसद मनोज तिवारी की बोलिंग और शिखर धवन की बेटिंग के साथ मैच का शुभारम्भ किया गया आपको बता दें कि हर रोज कोई ना कोई देश की हस्ती इस कार्यक्रम की मेजबानी करने और खिलाडियों का हौंसला बढाने मंच पर पहुंचेगी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा के ताहिरपुर स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया’ के मंत्र के साथ यमुना चैलेंज ट्रॉफी का शुभारम्भ किया गया इस खेल कार्यक्रम में हर वार्ड से एक टीम का चयन किया गया हैं मैच के बाद दोनों टीम यमुना पर जाकर सफाई अभियान भी चलाया करेंगी यही इस खेल का उद्देश्य है इसके लिए मनोज तिवारी ने एक स्लोगन भी दिया हैं खेल-खेल में दिल्ली यमुना स्वच्छ बनाना है, गली-गली से खेल की प्रतिभा चुन के लाना हैं…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments