प्रभु जगन्नाथ को भक्तों का भगवान कहा जाता है. जब-जब भक्तों ने भक्ति से पुकारा भगवान उस के साथ खड़े हुए नजर आए. कभी प्रभु अपने भक्त के लिए साक्ष देने के लिए निकल पड़ते हैं तो कभी एक दलित के हाथ से नारियल भी उठा लेते हैं. महाप्रभु जगन्नाथ के सामने न कोई जाती होती है न कोई धर्म जो भी भगवान जगन्नाथ को भक्ति से पुकारता है भगवान उस की भक्ति पर खरे उतरते हैं. कुछ ऐसी ही मानयताओं के साथ लोग भगवान जगन्नाथ को मानते हैं और उनकी भक्ति में लीन रहते हैं अब जगन्नाथ भगवान दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-24 में भी जल्द ही विराजमान होने वाले हैं जी हां दरअसल सैक्टर 24 में भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है जहां भगवान को खुद ओडिशा से यहां तक लाया जाएगा इसी मंदिर में रविवार को तीन यज्ञ करवाए गए और मंदिर में रतन सिंहासन की स्थापना की गई समिति के लोगों ने बताया कि 250 तीर्थों से भक्तों द्वारा लाई गई मिट्टी और जल से ये स्थापना हुई है इस मंदिर में जगन्नाथ सेवा संघ का बड़ा योगदान रहा है 2.5 साल पहले मंदिर के शिखर की स्थापना की गई थी और अब रतन सिंहासन की स्थापना की गई है इस मंदिर में ओडिशा के साथ दिल्ली के लोगों ने भी सहयोग किया है आपको जानकर खुशी होगी की मंदिर को ओडिशा के कारिगरों ने ही बनाया है.