Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeमनोरंजन'पद्मावती' की रिलिज डेट टलने से इन फिल्मों को फायदा

‘पद्मावती’ की रिलिज डेट टलने से इन फिल्मों को फायदा

काफी लम्बे समय से फिल्म ‘पद्मावती‘ को लेकर विवाद चल रहा है जिसकी वजह से  दर्शकों में थोड़ा निराश का माहौल है संजय लील भंसाली द्वारा निर्मित पद्मावती  1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन गुजरात चुनाव को देखते हुए निर्माताओं ने उसकी रिलीज डेट टाल दी है। फिल्म कि रिलिज के टाले जाने का फायदा कपिल शर्मा की फिल्‍म ‘फिरंगी’ को मिलता दिख रहा है।आपकी जानकारी के लिए बता दें की  कपिल की यह बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्‍म है। पहले यह 24 नवंबर को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्‍म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट न मिल पाने के कारण फिल्‍म की रिलीज में देरी हो गई। ऐसे में कपिल ने तय किया कि 1 दिसंबर को इसे पर्दे पर उतारा जाए। कपिल पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्‍म को प्रमोट करने में लगे हैं।इतना ही नहीं पद्मावती की रिलीज डेट टलने का फायदा कई फिल्‍मों को हुआ। इसमें ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ भी शामिल है।फिल्म को पहले  8 दिसंबर को रिलीज होना था लेकिन निर्माताओं ने ‘पद्मावती’ के 1 दिसंबर पर आने की वजह से कोई रिस्‍क नहीं लिया। जिसके बाद फुकरे रिटर्न्‍स को 15 दिसंबर को सोलो रिलीज मिल गई है।तो वहीं सनी लियोन स्‍टारर फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ भी कपिल शर्मा के साथ क्‍लैश होने से बच गई। पहले यह दोनों फिल्‍में 24 नवंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन अब कपिल की ‘फिरंगी’ 1 दिसंबर को रिलीज होगी, ऐसे में ‘तेरा इंतजार’ को सोलो रिलीज मिल गई और वह 24 को ही रिलीज होगी।कुल मिला कर पद्मावती की रिलिज टलने से एक नहीं बल्की तीन-तीन फिल्मों को फायदा पहुँचा है लेकिन देखना ये होगा की ये तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments