फरीदाबाद – नगर निगम मुख्यालय स्थित ज्वाइंट कमिश्नर पार्थ गुप्ता के ऑफिस के बाहर महिलाओं ने मटके फोड़कर प्रदर्शन किया । महिलाएं एनआईटी विधानसभा के वार्ड नंबर 6 की निवासी है जो पिछले 6 महीने से पीने के पानी की आपूर्ति और गंदे पानी की सप्लाई को लेकर परेशान हैं । महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में पिछले 6 महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है जिसके लिए उन्होंने इलाके के विधायक नागेंद्र भड़ाना से कई बार गुहार लगाई थी लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नही मिला । उन्होंने वार्ड नंबर 6 के पार्षद को भी अपनी परेशानी बताई थी जिस पर कुछ समय तो पानी के टैंकर की सप्लाई हुई लेकिन अब पानी के टैंकर भी बंद कर दिए गए है जिसके चलते मजबूर होकर प्रत्येक परिवार को लगभग सौ रुपये का पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है । जिससे उनके घर का बजट बिगड़ गया है । जिससे मजबूर होकर वो खाली मटके यहां लेकर आई है और इन मटको को यहां इसलिए फोड़ा गया है कि या तो इन मटको में पानी भरो नही तो वो इसी तरह मटका फोड़ प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे । वार्ड 6 के स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने यहां तक कह डाला की नगर निगम को भंग करके फरीदाबाद विकास प्राधिकरण बना देना चाहिए । क्योंकि अधिकारी और कर्मचारी मोटी तन्ख्वा तो ले रहे है लेकिन कोई काम नही करते, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अब भी समस्या का समाधान नही हुआ तो वो निगम पर ताला लगा देंगे ।