Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़रफ्तार के कहर ने ली गर्भवती महिला की जान

रफ्तार के कहर ने ली गर्भवती महिला की जान



फरीदाबाद – फरीदाबाद में रफ्तार के कहर ने एक गर्भवती महिला की जिंदगी को लील लिया। घटना फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नम्बर 2 की है। जहाँ आगे चल रहे ऑटो में एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आते समय ओल्ड मैट्रो स्टेशन के नजदीक हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे चल रहा आटो उछल कर काफी दूर जा कर गिरा। टक्कर लगने से ऑटो में बैठी एक गर्भवती महिला सहित एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। क्षत विक्षत हालात में दिखाई दे रहे इस ऑटो और पलटी हुई कार का यह नजारा है फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नम्बर दो पर स्थित ओल्ड मैट्रो स्टेशन के नजदीक का इन दृश्यों को देख कर आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि ऑटो और तेज रफ्तार कार की टक्कर कितनी जोरदार रही होगी की ऑटो और कार दोनों क्षत विक्षत हो गए । घटना के चश्मदीद की माने तो आगे चल रहे आटो में पीछे से लगभग 100, 120 की स्पीड से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments