सीलमपुर थाना पुलिस ने छेनू गैंग के शार्प शूटर शब्बीर उर्फ़ पोपा को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके कब्जे से AK 47 , चार पिस्टल लगभग 4 चाकू और 411 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं छेनू गैंग नासिर गैंग से बदला लेने के लिए हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर रहा था दोनों गैंगों की आपसी दुश्मनी के चलते अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP देवेंद्र आर्य ने बताया कि कुछ महीने पहले कड़कड़डूमा कोर्ट में नासिर गैंग के दो नाबालिक ने कोर्ट रूम में छेनू गैंग के सदस्य को गोली मार दी थी जिस के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी तब से ही छेनू गैंग नासिर गैंग से बदला लेने के लिए दिल्ली में हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर बड़ी गैंगवार को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन सीलमपुर एसीपी शशांक जयसवाल की टीम ने समय रहते छेनू गैंग के शार्प शूटर शब्बीर उर्फ़ पोपा को हथियारों के जखीरे के साथ धर दबोचा पुलिस ने शार्प शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
शार्प शूटर शब्बीर उर्फ़ पोपा को हथियारों के जखिरे के साथ किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES