दिल्ली में प्रशांत विहार स्थित अग्रवाल भवन लोगों की उम्मीदों का भवन है ये अग्रवाल समाज द्वारा लोगों को बड़े ही कम दामों में उपलब्ध कराया जाने वाले एक ऐसी भवन है जिसे हर कोई अपने शादी ,ब्याह जैसे कार्यक्रमों आसानी से किराए पर ले लेता है। इस भवन की देखभाल करती है अग्रवाल सभा और इसी के 12 नवंबर को अग्रवाल सभा के चुनाव होने है जिसमें प्रधान पद के उम्मीदवार धर्मपाल गोयल और सुभाष गोयल हैं इन दोनों की टीम पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है इसी के चलते एक-एक दिन दोनों ही टीमों की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल सभी से जुड़े कई गणमाण्य लोगों ने शिरकत की। आपको बता दें कि धर्मपाल गोयल का चुनाव चिन्ह ‘शंख’ है जबकि सुभाष गोयल का चुनाव चिन्ह ‘छतरी’ है। दोनों ही उम्मीदवार अलग सोच और नई उमंग के साथ मैदान में आमने सामने हैं। वहीं इन चुनावों को लेकर अग्रवाल सभा से जुड़े हुए लोगों की भी बहुत आशाएं है और सभी लोग चाहते हैं कि जो भी टीम आए वो अपना काम अच्छे से करे और समाज की भलाई का काम ऐसा ही चलता रहे। 12 नंवंबर को होने वाले चुनाव में धर्मपाल गोयल और सुभाष गोयल की टीम आमने सामने है और दोनों ही टीमों के बीच टक्कर जबरदस्त होने वाली है। अब देखना ये होगा कि आखिर कौनसी टीम अपना परचम लहराएगी।
अग्रवाल सभा चुनाव- धर्मपाल गोयल और सुभाष गोयल प्रधान पद के उम्मीदवार
RELATED ARTICLES