Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली-प्रदूषण के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने किया ऑड-इवन का तीसरा फेज लागू...

दिल्ली-प्रदूषण के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने किया ऑड-इवन का तीसरा फेज लागू करने का फैसला

दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर 6 गुना बढ़ गया है। इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में धुंध के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में गुरुवार सुबह प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई। सुनवाई में NGT ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और पड़ोसी राज्यों को कड़ी फटकार लगाई। फटकार के बाद अब ऑड इवन पर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 13 से 17 नवंबर ऑड इवन लागू करा जाएगा। दिल्ली में ऑड इवन का यह तीसरा चरण होगा। सुनवाई के दौरान NGT ने कहा कि आप अस्पताल जाइए और देखिए लोगों को किस तरह की परेशानी हो रही है। आपने लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया हुआ है। NGT में प्रदूषण के मामले पर अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी। एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, ‘आपने दिल्ली को गैस चैम्बर बना दिया है।’ वहीं एनजीटी ने राज्य में निर्माण कार्य को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकार को आदेश दिए गए हैं कि वह राष्ट्रीय राजधानी से सटे इलाकों में फसलों को जलाने से रोकने के लिए कदम उठाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments