[bs-embed url=”https://youtu.be/gnyjhzsbTc4″]https://youtu.be/gnyjhzsbTc4[/bs-embed]
गुरुग्राम-मोहित कुमार
साइबर सिटी गुरुग्राम में डेंगू के डंक का कहर बढ़ता ही जा रहा है क्या बच्चा क्या बड़ा और क्या बुजुर्ग लगातार बढ़ते आकड़ों ने जिला स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोल दी है। साइबर सिटी में अभी तक सरकारी आंकड़ों की माने तो 500 से ज्यादा संदिग्ध मामले सामने आए है जिसमें 70 से ज्यादा पॉजिटिव पाए गए। वही डेंगू के डंक के आगे बेबस जिला स्वास्थय विभाग की माने तो मौसम में अभी भी लगातार गर्मी बनी हुई है जो कि डेंगू मच्छर के लिए अनुकूल मौसम है यही सबसे बड़ा कारण है कि डेंगू ओर वायरल फीवर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वही डॉक्टर प्रदीप शर्मा की माने तो डेंगू से घबराने की जरूरत नही है बल्कि डेंगू होने पर मरीज को घर पर रह कर ही आराम करना चाहिए।