Tuesday, March 18, 2025
spot_img
Homeअपराधगाजियाबाद में दो जगह चली गोलियां, एक की मौत

गाजियाबाद में दो जगह चली गोलियां, एक की मौत



गाजियाबाद में सभासद प्रत्याशी के पति पर चली गोलियां । मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है जहां पर लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के आर्य नगर में अपनी गाड़ी से जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता इस्लामुद्दीन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई, जिसमें से  एक गोली उनको लगी ।  जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है । उनकी पत्नी शहनाज गाजियाबाद के वार्ड 31 से चुनाव लड़ रही है।   पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है । इस्लामुद्दीन को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं है।  लोनी बॉर्डर इलाका दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है।  जहां पर यह पूरी वारदात हुई। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद की अम्बेडकर रोड़ पर भी एक स्कूटी सवार को दो लोगों ने गोली मार दी जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान तुराब नगर में बेडशीट की दुकान चलाने वाले गगन के रूप में की है। एक तरफ नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम चाक चौबंद सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं वही एक सपा नेता पर हुई फायरिंग की वारदात ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments