[bs-embed url=”https://youtu.be/30mw6uzMU-s”]https://youtu.be/30mw6uzMU-s[/bs-embed]
हरिद्वार-अलोक शर्मा
लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर उपवास किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि 9 नवंबर को जब उत्तराखंड अपना अठारहवाँ स्थापना दिवस मनाएगा तब राज्य आंदोलनकारी इस दिन को चुनौती दिवस के रूप में मनाएंगे और अगर जल्द ही उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कोई फैसला नहीं लिया तो गैरसैण में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र को चलने नहीं दिया जायेगा। ये सभी आंदोलनकारी विधानसभा की ओर कूच करने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे इन आंदोलनकारियों की सुद अब तक सरकार नें नहीं ली है जिससे चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों का विरोध उग्र रूप लेता जा रहा है।