रोहिणी-डिंपल भरद्वाज
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुयी कैदी की ह्त्या के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया हैं। एक तरफ थाना अध्यक्ष प्रशांत विहार और कोर्ट के चौकी इंचार्ज पर गाज गिरी है वहीँ सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गयी है। अब कोर्ट में आने वाले हर शख्स को कोर्ट में एंट्री के समय आई कार्ड दिखना पड़ रहा है फिर चाहे वह पुलिसकर्मी या वकील ही क्यों न हो। रोहिणी कोर्ट बार एसोशिएशन ने पत्रकारों को कहा यह नियम सख्ती से लागू किये जायेंगे। कोर्ट में गाड़ियों के प्रवेश के लिए भी पूरी जांच परख के बाद पार्किंग स्टीकर दिए जा रहे है। रोहिणी कोर्ट बार एसोशिएशन ने अपने क्लाइंट के लिए भी पास जारी किये है। रोहिणी कोर्ट में प्रवेश से लेकर कोर्ट में अंदर तक जाने के लिए दो लेयर की चैकिंग की जा रही है। रोहिणी कोर्ट में कैदियों पर हुए हमले के बाद कैदियों की सुरक्षा लोकउप से लेकर कोर्ट के अंदर तक एक सुराग तैयार की गयी है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके। इन सबके बावजूद भी कोर्ट के ही वकील इन इंतजामों से संतुष्ट नहीं है। वकील इस सख्ती को वारदात के बाद प्रशासन पर फौरी दबाव मान रहे है। कोर्ट में मेटल डिटेक्टर , स्कैनर , कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम पर पर ध्यान देने की जरूरत है। पुलिस प्रशासन और बार एसोशिएशन सुरक्षा को लेकर संजीदा है या फिर यह हर वारदात के बाद प्रशासन पर सुरक्षा इंतजामात दिखाने का दबाव बढ़ रहा है यह देखने वाले बात होगी।