दिल्ली–दिल्ली में इनोवा वाले चोरो का आतंक लगातार जारी है पिछले काफी दिनों से ये गिरोह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है और दिल्ली पुलिस गिरोह को पकड़ने में नाकामयाब सी नजर आ रही है… सीसीटीवी कैमरे में कई बार ये गिरोह कैद हुआ लेकिन उसके बाद भी पुलिस गिरोह के किसी सदस्य को नहीं पकड़ पाई दिल्ली के शालीमार बाग में फिर इस इनोवा कार में आए गिरोह के लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया मामला 30 नवंबर का है जब शालीमार बाग़ में गारमेंट्स के शोरूम में सुबह करीब साढ़े तीन बजे ये चोर घुसे और साढ़े पांच बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शोरूम मालिक की माने तो करीब बाईस लाख का गारमेंट्स ये चोर इनोवा कार में चोरी कर ले गये. मालिक विपिन शाहनी को सुबह सात बजे तब पता लगा जब एक राहगीर ने बोर्ड पर नम्बर देखकर सूचना दी की आपके शोरूम का ताला टूटा है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामला गम्भीरता से नही लिया और cctv फुटेज तक नही ली गई. बाद में cctv फुटेज भी खुद पीड़ित पुलिस को देकर आया.
दिल्ली में इनोवा वाले चोरो का आतंक
RELATED ARTICLES