Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधबच्‍चों का 'ऑनलाइन रेप', स्‍वीडन में सजा

बच्‍चों का ‘ऑनलाइन रेप’, स्‍वीडन में सजा

 

स्‍वीडन के एक व्‍यक्ति को वहां की सरकार ने ऑनलाइन रेप का दोषी पाया है. जानिए ये नया अपराध क्‍या है…स्‍वीडन के रहने वाले Bjorn Samstrom इस समय 41 साल के हैं. उन पर ऑनलाइन रेप का आरोप साबित हुआ है. इसे 10 साल सजा सुनाई गई है.सेमस्‍ट्रोम पर आरोप है कि उसने 2015 से 2017 के बीच 26 नाबालिग लड़कियों और 1 नाबालिग लड़के को को अपना शिकार बनाया. ये सभी बच्‍चे अलग-अलग देशों से हैं.खबरों के मुताबिक, सेमस्‍ट्रोम कभी इन लोगों से नहीं मिला. पर इसने इंटरनेट के माध्‍यम से पोर्न देखने, सेक्‍सुएल ऐक्‍ट करने को मजबूर किया.वो बच्‍चों को धमकी देता था कि अगर उन्‍होंने ये नहीं किया तो वो उनके परिवार को हानि पहुंचाएगा या उनकी फोटो आदि पोर्न साइट्स पर अपलोड कर देगा

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments