Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधसुपर चोर सिद्धार्थ आया पुलिस की गिरफ्त में....

सुपर चोर सिद्धार्थ आया पुलिस की गिरफ्त में….

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना पुलिस ने एक ऐसे सुपर चोर को पकड़ा है जो पलक झपकते ही आपके घर का किमती सामान लेकर फरार हो जाता था , जी हां पुलिस के सामने खड़ा यह कोई छोटा मोटा चोर नही है,  ये चोर इतना शातिर है की आपकी पलक झपकते ही आपकी  आखों का काजल तक भी चोरी भी  सकता है , और इस सुपर चोर का नाम  सिद्धाथ है, यह चोर दिन के उजाले में मधु विहार इलाके में बड़े-बड़े अप्पार्टमेंट में चोरी को अंजाम देता था, बाकायदा यह चोर सफेद रंग की कुरज गाड़ी मै चलता था, शरीर में महेगे कपड़े और हाथो में रोलेस्क्स की घड़ी , गले में सोने के मोटी-मोटी चैन और पैरों में 15000 हजार के जूते हाथो में 90 हजार का आईफोन लेकर जब किसी भी आपर्टमेंट में इस चोर की  गाड़ी जाती थी तो गार्ड इसकी चाल ढाल देख सलामी करता था और काफी आराम से आपर्टमेंट में चला जाता था, ऐसी ही एक घटना मधु विहार थाना के बिल्कुल सामने इंजीनयर आपर्टमेंट में महेश नाम के घर में हुई जहाँ 7 लाख रूपए का चोरी को अंजाम दे दिया, इस चोर को मालूम नही था कि इसकी हरकत लिफ्ट और बाहर के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है, यह सुपर चोर चोरी करने से पहले फ्लैटों के घंटी बजाकर चेक करता है कि इस फ्लैट में कोई है या नहीं फिर जाकर यह चोर चोरी की वारदात को अंजाम देता था, यह चोर सिर्फ पैसे और गहने और सोने के जेवेलरी चोरी करता था और कभी भी मोबाइल लैपटॉप जैसे चीजें चोरी नही करता था

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments