गाजियाबाद— हाईटेक हुआ डाकघर का प्रधान डाकघर जी हां अब तक जहां स्टाम्प भी हाथों से लगाई जाती थी और यह देखने को मिलता था कि डाक विभाग पूरी तरह से अप टू डेट नहीं है वही ऐसे में डाक विभाग ने माय स्टांप जो ऐप निकाला है इस से ना सिर्फ गाजियाबाद डाकघर की लोकप्रियता बढ़ी साथी लोग बाग इस ऐप का लुफ्त उठा रहे हैं मसलन अब तक आपको सिर्फ महापुरुषों या ऐतिहासिक धरोहरों के ही स्टाम्प मिला करते थे लेकिन अब इसके जरिए आप अपना खुद का या किसी यादगार क्षण का या अपने किसी प्रियजन का फोटो स्टांप पर छपवा सकते हैं इसके लिए आपको महज ₹300 खर्च करने होंगे अपनी एक ID आप को देनी होगी और फोटो देना होगा इसके बाद डाकघर एक या 2 दिन के अंदर आपको आपकी फोटो की डाक टिकट बना कर दे देगा 300 रुपये में12 डाक टिकट जारी किए जाएंगे प्रत्येक डाक टिकट की कीमत ₹5 होगी और इसको आप अन्य टिकटों की तरह प्रयोग भी कर सकते हैं 2016 में औपचारिक रूप से यह चालू कर दिया गया था और अब तक तकरीबन डेढ़ सौ के करीब लोगों ने इसका फायदा उठाया है और लगातार जैसे जैसे लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है लोग बाग बढ़-चढ़कर अपना टिकट बनवाने के लिए डाकघर में आवेदन कर रहे है।