Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeअपराधकार की जगह लिखी मोटरसाइकिल चोरी होने की FIR

कार की जगह लिखी मोटरसाइकिल चोरी होने की FIR



दिल्ली – दिल्ली में चोरो के हौंसले इतने बुलंद हैं कि एक कारोबारी के घर के नीचे से ही दिनदहाड़े एक चोर ने कारोबारी की कार पर हाथ साफ कर दिया… cctv में साफ –साफ नजर आ रहा है कि कैसे ये चोर फोन पर बात करता हुआ बेखौफ इधर-उधर घूम रहा है.. थोड़ी देर धूमने के बाद ये गाड़ी की तरफ जाता है और पलक झपकते ही गाड़ी लेकर मौके से रफूचक्कर हो जाता है… सबसे बड़ी बात ये है की जिस जगह से ये कार चोरी हुई वहां से महज़ कुछ कदमों की दुरी पर थाना है और कुछ चंद ही कदमो की दुरी पर एक पुलिस बूथ भी बना हुआ है.. लेकिन उसमे ताला लगा हुआ है.. जो ये बता रहा है कि दिल्ली पुलिस चोरों को लेकर कितनी संजीदा है… वहीं हैरानी तो तब हुई जब गाड़ी के मालिक सतीश सिंघल पुलिस के पास FIR लिखवाने गए… पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन मामला गाड़ी की जगह बाइक चोरी का दर्ज किया गया और मोटर साइकिल चोरी की FIR पीड़ित पक्ष को दे दी गई…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments