Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़स्कूल के पास बने नाले में डूब गई बच्ची

स्कूल के पास बने नाले में डूब गई बच्ची

 

दिल्ली – 2 साल की सृष्टि अपने पिता के साथ मौजपुर के नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली अपनी बहन को छोड़ने आयी थी । इसी दौरान वो अचानक गायब हो गयी ।  उसके पिता ने आसपास ढूंढा पर वो नहीं मिली । तभी किसी की नज़र पास में ही खुले नाले पर पड़ी जिसके अंदर सृष्टी गिरी हुई थी । आनन फानन में उसे बाहर निकाल कर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.. सृष्टी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है पीड़ित पिता का कहना है कि अगर नाला ढका होता तो सृष्टी आज ज़िंदा होती… बहरहाल पुलिस जांच से साफ होगा कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है । लेकिन पिता कि गलती भी इस हादसे में कम नहीं है । पुलिस का कहना है कि बच्ची किन हालात में नाले में गिरी, उसकी मौत के पीछे किसकी लापरवाही है और इसका कोन जिम्मेदार है, इस बारे में जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments