Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeअन्यसलमान खान और शिल्पा शेट्टी को नहीं छोडेगा वाल्मीकी समाज ?

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी को नहीं छोडेगा वाल्मीकी समाज ?

जयप्रकाश भाटी, फरीदाबाद 

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के विवादित ब्यान के खिलाफ बाल्मीकि समाज के लोगों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बाल्मीकि समाज द्वारा देश के सभी राज्यों में सलमान और शिल्पा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, कही इन दोनों के पुतले फूंके जा रहे है तो कहीं इन दोनों के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। फरीदाबाद में भी बुधवार को सैक्टर 12 लघु सचिवालय पर बाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित हुए और सलमान खान एवं शिल्पा शेट्टी की गिरफ्तारी की मांग की। दरअसल सलमान खान ने एक निजी कार्रक्रम के दौरान बाल्मीकि समाज के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था, और कुछ ऐसा ही शिल्पा शेट्टी द्वारा भई किया गया था जिसके बाद से बाल्मीकि समाज ने सड़कों पर आकर अपना रोष प्रकट किया और सलमान – शिल्पा से माफी मांगने तक की बात कह डाली ।

बाल्मीकि समाज का कहना है कि ऐसे लोगों को किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। समाज में रहने वाले सभी लोग एक समान होते हैं। सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने वाल्मीकि समाज का अपमान किया है, जिसका विरोध पूरा वाल्मीकि समाज करेगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments