Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनरिलीज से पहले रजनी की ‘2.0’ ने तोड़े ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड...

रिलीज से पहले रजनी की ‘2.0’ ने तोड़े ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड !

मनोरंजन – अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर मूवी ‘2.0’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के मामले में अक्षय की फिल्म ने बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, ‘2.0’ के केरल डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को करीब 16 करोड़ रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि ‘बाहुबली 2’ के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को महज 10.5 करोड़ रुपए में बेचा गया था। इस लिहाज से अक्षय की फिल्म बाहुबली 2 से आगे निकल चुकी है। देश की सबसे महंगी फिल्म है ‘2.0’

‘2.0’ स्टारकास्ट के साथ ही भव्य बजट के चलते भी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म करीब 450 करोड़ रुपए में बनी है। फिल्म के बजट के बारे में सुनकर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स भी हैरान हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 2.0 इंडिया की सबसे महंगी फिल्म इसलिए है, क्योंकि इसमें महंगे VFX का इस्तेमाल किया गया है और वो बेहद एडवांस्ड हैं। फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments