दिल्ली – भारत में लोकतान्त्रिक विकास की दिशा में काम कर रहा भारतीय मतदाता संगठन ने अपने स्थापना दिवस पर ” स्वच्छ राजनीती और अपराध मुक्त भारत ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी का उद्घाटन जाने माने गांधीवादी नेता श्री अन्ना हज़ारे ने किया नई दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस संगोष्ठी पर बोलते हुए अन्ना हज़ारे ने भारतीय मतदाता संगठन की मुहीम की तारीफ की और इसे आज की जरूरत बताया ।श्री अन्ना हज़ारे ने मतदाताओं को उनकी ताकत का अहसास कराते हुए कहा कि लोकतंत्र में सत्ता की चाबी मतदाताओं के पास है जिसे वो भूल गए हैं ।यही वजह है की आज राजनीति में भ्रष्ट और आपराधिक छवि के लोग घुस गए है। इससे पहले मतदाता संगठन प्रमुख डॉ रिखब चंद जैन ने प्रांगण में मौजूद जनसमूह और पत्रकारों को संगठन के कार्यों से अवगत कराया ।डॉ रिखब चंद जैन ने सत्ता में आपराधिक छवि और भ्रष्ट लोगों के प्रवेश के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए राजनैतिक पार्टियों से अपील की कि वो टिकट देते समय पैमाना तय करें।अच्छे लोग, खासकर युवाओं को राजनीति में आना चाहिए ।उन्होनें कहा कि मीडिया भी नागरिक सजगता की मुहीम में भाग ले-
भारतीय मतदाता संगठन हर वर्ष ऐसे लोगों को भी सम्मानित करता है जो अपने – अपने क्षेत्र में वोटर को जागरूक करने का काम करते हैं या लोकतान्त्रिक मूल्यों के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाते है ।इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय को ” लोकतंत्र महाप्रहरी ” का सम्मान दिया गया ।सम्मान में उन्हें एक लाख रुपये की राशि और शील्ड प्रदान की गई ।अश्विनी उपाध्याय ने चुनाव सुधार और लोकतान्त्रिक विकास के लिए कोर्ट में कई PIL दायर की, जिसका असर भी हुआ । इस आयोजन में देश के अलग अलग राज्यों से आये 6 लोगों को भी “मतदाता मित्र ” सम्मान के तौर पर 21 हज़ार रुपये और शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।इनमें गुजरात के जाम नगर से हितेश चोटाई ,दिल्ली से राजन सिंह , प्रदीप कोहली और गोमती तोमर शामिल हैं ।इसके अलावा यूपी के मुजफ्फरनगर की समर्पित युवा समिति , और दिल्ली एनसीआर का लोकप्रिय वेब चैनल दिल्ली दर्पण टीवी है।इन मतदाता मित्रों ने चुनाव के समय मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरुकता अभियान चलाया था..
इस आयोजन में अन्ना ने ऐलान किया की देश में अभी एक और आज़ादी की लड़ाई बाकी है।ये लड़ाई देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने कि है ।अन्ना ने भारतीय मतदाता संगठन की मुहीम को देश की जरूरत बताया । भारतीय मतदाता संगठन प्रमुख डॉ रिखब चंद जैन ने भी देश के नागरिकों को इस मतदाता संगठन से जुड़ने की अपील की, ताकि राजनैतिक पार्टियों पर देश में लंबित पड़े चुनाव सुधारों को लागू करने का दबाव बने ।राजनीति स्वच्छ होगी तो देश की व्यवस्था स्वच्छ होगी।