Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद में किया कांग्रेस का प्रदर्शन, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जताई नाराज़गी

फरीदाबाद में किया कांग्रेस का प्रदर्शन, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जताई नाराज़गी

फरीदाबाद- फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट हेडक़्वार्टर पर प्रदर्शन कर रही ये महिलाएं कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं, जो हरियाणा में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ नाराज़गी जता रही हैं। इनका कहना है कि सरकार बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन महिलाओ के खिआफ़ अपराध बढ़ते जा रहे हैं।  महिलाओ के साथ गैंग रेप जैसी घटनाएं आम हो रही हैं।  बेटियों के परिजन डरे हुए हैं क्योंकि उनकी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।  कांग्रेस की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि इस सरकार में तो बीजेपी की ही महिला विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दो महिला विधायकों पर भी इसी सरकार में हमले हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के लिए डीसी के माध्यम से चूड़ियां भिजवा रही हैं इसके अलावा उन्होंने गवर्नर के नाम भेजे ज्ञापन में मुख्यमंत्री खट्टर के इस्तीफे की मांग भी की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments