Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअपराधजहाँगीर पुरी में मां-बेटे की गला रेतकर हत्या आरोपी पिता फरार।। बड़ा...

जहाँगीर पुरी में मां-बेटे की गला रेतकर हत्या आरोपी पिता फरार।। बड़ा बेटा बना चश्मदीद गवाह

दिल्ली –  दिल्ली के जहाँगीर पुरी इलाके के जी ब्लॉक से दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है यहाँ बीती रात  माँ-बेटे की  हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है उपर तस्वीर में दिखाई दे रहा बच्चा अब इस  दुनिया में नहीं रहा जी हाँ हंसता मुस्कराता दिखाई दे रहा बच्चे का ये चेहरा भी इस दुनिया में नही रहा इसके ही पिता ने अपने मासूम बच्चे और पत्नी की हत्या कर इस दुनिया से रुक्सत कर दिया मृतक  महिला की पहचान शोभा के रूप में और बच्चे की करण के तौर पर की गई है।  मौके से महिला का आरोपी पति फरार है।  जानकारी के अनुसार शोभा जी ब्लाक की झुग्गियों में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। शोभा का उसके पती से काफी समय पहले तलाक हो गया था मंगलवार सुबह पड़ोसी महिला ने घर का दरवाजा खुला देखकर शोभा को आवाज दी। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो महिला घर के अंदर गई तो देखा कि शोभा और उसका बेटा खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। आस पडोस के लोगों की और परिवार की मानें तो ओमप्रकाश और शोभा की शादी करीब 9 से 10 साल पहले हुई थी दोनों में शुरू से ही अक्सर झगड़ा रहता था इसी के चलते दोनों को बीच तलाक भी हुआ लेकिन बीती रात आरोपी ने अपनी तलाकशुदा पत्नी शोभा और बेटे करण को मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है आरोपी घटना के वक्त नशे की हालत में था आरोपी का नाम ओमप्रकाश है जो मौके से फरार है  लेकिन इस घटना का चश्मदिद आरोपी का दुसरा बेटा बन गाया जिसने ये पुरी घटना अपनी आँखों से देखी है और वो डरा और सहमा है  फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है.वजह क्या है यह पूरी जांच का विषय है लेकिन एक मासूम को इस तरह जान  से मारना पूरी तरह से पूरे समाज को हिलाने वाली खबर है . इस खबर के बाद ये पूरा एरिया सन है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments