Friday, March 28, 2025
spot_img
Homeअपराधथाने से 100 मीटर की दूरी पर डाकघर के चौकीदार की हत्या

थाने से 100 मीटर की दूरी पर डाकघर के चौकीदार की हत्या

Crime – रोहिणी नॉर्थ थाने से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर रोहिणी सैक्टर 7 में जिला डाकघर है। यहां पर लाखों की रकम लॉकर्स में मौजूद रहती है। बीती रात यहां ड्यूटी पर चौकीदार सुशील कुमार मौजूद थे। शनिवार सुबह जब पहली डाक आई तो पाया कि सुशील कुमार के हाथ पांव बंधे हुए हैं, मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ है और सर पर किसी भारी चीज से चोट मारकर उनकी हत्या की गई है। डाकखाने के अंदर कुछ लूटपाट भी की गई है, लेकिन कितने की लूट हुई ये सब कर्मचारियों और अधिकारियों की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल दिल्ली पुलिस और क्राइम टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर थी।

लुटेरे चौकीदार की हत्या के बाद साथ में कुछ हार्ड डिस्क भी लेकर गए हैं और कैश कितना चुराया है यह तो जांच के बाद साफ हो पाएगा।  साथ ही यह अभी तक साफ नहीं कि लुटेरों का मकसद कोई हार्ड डिस्क चुराना कोई किसी तरह का सबूत मिटाना ही था यह लुटेरे कैश लूटने के इरादे से ही आए थे।  फिलहाल दिल्ली पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।  मृतक सुशील कुमार की उम्र साठ साल है जो अगले महीने फरवरी में ही रिटायर होने थे लेकिन उससे पहले इन लुटेरों ने सुशील कुमार की जिंदगी ही छीन ली। चौकीदार पास के ही नाहरपुर गांव के रहने वाले थे । दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में ये दूसरे सीनियर सिटीजन की हत्या की घटना है ।  फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्यारो का अभी तक सुराग नही लग पाया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments