Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीWhatsapp का एक और नया फीचर , New Update of Whatsapp

Whatsapp का एक और नया फीचर , New Update of Whatsapp

जानकारी – व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। व्हाट्सऐप अब एक के बाद एक इस साल में नए फीचर्स का तोहफा देगा। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के जरिए वॉइस कॉल को आसानी से वीडियो कॉल पर स्विच कर सकते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप के नए अपडेट में यूजर्स वॉयस कॉल के दौरान ही इसे वीडियो कॉल में बदल सकेंगे। व्हाट्सऐप ने बीटा अपडेट जारी किया है, जिसमें नया वीडियो कॉल स्विच बटन पेश किया गया है। इस बटन का इस्तेमाल व्हाट्सऐप पर वॉयस कॉल करने के दौरान होगा। वही अभी कई नए फीचर्स आने बाकी है।

https://www.youtube.com/watch?v=cCHg4ek9zrU

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments