दिल्ली – दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश दिल्ली सरकार से तबादला ले सकते हैं। मारपीट की घटना से वह हाताश हैं। इस वजह से वह गुरुवार और शुक्रवार को अपने कार्यालय भी नहीं गए। बताया जा रहा है कि इस तरह के माहौल को देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार में नहीं रहने की इच्छा जताई और जल्द तबादले कि मांग की।
अंशु प्रकाश 1986 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। अंशु प्रकाश ने हमेशा आप सरकार को सहयोग किया है।यहां तक कि मुख्यमंत्री का हमेशा साथ दिया। अंशु प्रकाश केजरीवाल सरकार में मुख्य सचिव का बैहतरीन काम कर रहैं थें। उन्हें नाराजगी इस बात से भी है कि जब उनके साथ मारपीट की गई तो केजरीवाल और सिसोदीया तमाशा देखते रहें मदद करने का तो दूर केजरीवाल ने उन्हें ही जूठा साबित कर दिया। वही भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से हुई मारपीट की घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है। मुख्य सचिव के साथ मारपीट हुई इसकी भाजपा कङी निंदा करती हैं। जिस देश में आइएएस अधिकारी ही सुरक्शित नही उस देश में आम लोगो का क्या होगा। इस घटना के साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायको के बयानो ओर मारपिट की घटना दरशाती हैं कि उनकी पार्टी के चाल, चरित्र और चेहरे क्या हैं।