Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिअरविंद केजरीवाल के ट्वीट की आईएएनएस ने खोली पोल

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट की आईएएनएस ने खोली पोल

दिल्ली- दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के तीन  साल पुरे हो गए है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सभी कैबिनेट मंत्रीयों ने  अपने काम का ब्यौरा दिया। ऐसे में आईएएनएस केजरीवाल की ट्वीट की पोल खोली है। जो केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट करने से थकते नहीं थे वही केजरीवाल आज मोदी पर अब ज्यादा व्यक्तिगत हमले नहीं करते है। न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, केजरीवाल के ट्विटर पर 1.3 करोड़ फॉलोअर हैं। उन्होंने बीते 11 महीनों से एक भी बार मोदी शब्द ट्वीट नहीं किया है। उन्होंने मोदी का जिक्र करते हुए अपना पिछला ट्वीट 9 मार्च, 2017 को किया था, केजरीवाल ने 2016 में मोदी का जिक्र अपने ट्वीट में 124 बार व 2017 में 33 बार किया था। उन्होंने इन ट्वीट में प्रधानमंत्री पर हमला बोला था। पार्टी के नेताओं व राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मोदी को लेकर ट्वीट में यह बदलाव आम आदमी पार्टी के  चुनावों में नुकसान के बाद किया गया है। केजरीवाल ने पहले के अपने कई ट्वीट्स में मोदी पर निशाना साधा था।इन ट्वीट्स में ‘मोदी ने दिल्ली में आपातकाल घोषित किया’, ‘तानाशाह मोदी सरकार’ और ‘क्या मोदी सरकार सेना विरोधी नहीं है’ आदि शामिल हैं।

मोदी को लेकर ट्वीट की वजह से आप को सबसे पहले पंजाब व गोवा फिर दिल्ली के नगर निगम चुनावों व 2017 के राजौरी गार्डन के उपचुनाव में नुकसान हुआ। आप प्रमुख ने अपने किसी भी ट्वीट को मोदी को उनके ट्विटर अकांउट पर 2017 व 2018 में अब तक कभी टैग नहीं किया है। साल 2016 में उन्होंने प्रधानमंत्री को आठ बार टैग किया था। अब अरविंद केजरीवाल ने  मोदी पर निजी तौर पर हमला करना बंद कर दिया. उन्होंने कहा,यह स्पष्ट है कि आप ने मध्यम वर्ग का विश्वास खो दिया और यदि वे दिल्ली में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें विश्वास फिर से हासिल करने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments