दिल्ली – हैदराबाद मे आज बैठक की जएगी। जिसमे तीन तलाक पर चर्चा और अयोध्या विवाद समेत महत्वपूर्ण मुद्दों रखे जायेंगें।हैदराबाद में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक के पहले ही दिन बाबरी मस्जिद को लेकर स्टैंड साफ कर दिया गया है। बोर्ड ने साफ कहा है कि वह अपने पुराने फसले पर वह कायम है और मस्जिद के लिए समर्पित जमीन न तो बेची जा सकती, न उपहार में किसी को दी जा सकती और ना ही इसे त्यागा जा सकता है। यहां नौ फरवरी से चल रही ये बैठक का एजेंडा तीन तलाक और अयोध्या जैसे विवाद पर चर्चा करना भी है।जिसके पहले ही दिन बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद स्पष्ट कर दिया गया कि मस्जिद के लिए समर्पित जमीन को ना तो बेचा जा सकता, न उपहार में दिया जा सकता और ना ही इसे त्यागा जा सकता है इस बैठक में एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे। बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया है कि वह बाबरी मस्जिद पर बातचीत का हमेशा स्वागत करता है।अब बोर्ड को कोर्ट के फैसले का इंतजार है।बोर्ड की तरफ से एक ट्वीट में ये भी कहा गया है कि बाबरी केस आस्था का विषय नहीं है, बल्कि जमीन के मालिकाना का भी है और इस संबंध में कोर्ट का जो भी फैसला आएगा हमें वो स्वीकार होगा।
इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तीन तलाक के खिलाफ लाए जा रहे कानून पर भी चर्चा की है।बोर्ड इस मसले पर भी अपनी राय साफ कर चुका है कि वह कानून के पत्र में नहीं है। हालांकि, एक बार में तीन तलाक को बोर्ड भी बुराई मानता है और इसके प्रति मुस्लिम समुदाय को जागरुक करने के लिए उसने रणनीति भी बनाई है।अब देखना होगा कि आज मीटिंग के दूसरे दिन बोर्ड की कोर कमेटी इन संवेदनशील मुद्दों पर क्या फैसला लेता है।