Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यशाहबाद दौलतपुर के प्रकाश विहार कालॉनी पर चला MCD का बुलडोजर

शाहबाद दौलतपुर के प्रकाश विहार कालॉनी पर चला MCD का बुलडोजर

दिल्ली – हर बार गरीब लोगों के उपर ही मुसिबतों का पहाङ टुटता हैं। हर बार गरीबों को ही सरकार की लाठी का सामना करना पड़ता है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब प्रकाश विहार कोलोनी मे रह रहें लोगों के घरों पर MCD  का बूल्डोज़र चला जी हां तस्वीरों में दिखाई दे रहा नजारा ये साफ करता है की किस तरह MCD के अधिकारियों ने घर पर मौजुद लोगों को घर से बाहर निकलने देना तो दूर खाना भी पकाने का मौका नहीं दिया इतना ही नहीं जिस वक्त ये डेमोलेशन किया गया उस वक्त घर के बच्चे स्कूल गये थे और जब ये बच्चे घर लौटे तो उनका आशियाना उजड चुका था।यहाँ  रह रहें लोगों की माने तो उनहोने अपनी खून पसीने की कमाई से कमाई गई बरसों की पूंजी से इस इलाके में अपना आशियाना बसाया था। लेकिन  बताया जा रहा हैं कि SDM के साथ 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी आए और उनका आशियाना उजाड़ कर चले गए इतना ही नहीं जिन्होने जबरन लोगों को उनके घर से लाठी के बल पर  बाहर निकाला। कुछ लोगों का सामान तक घर कें नीचें दब गया। जो महिलाएँ घर पर खाना पका रही थी उनकें चुल्हे  तक पर पुलिस वालो नें फैंक दियें।दिल्ली पुलिस गरीब लोगों के लिए इतनी कठोर क्यों हो गई कि उनको महिला और पुरुष में अंतर अंतर भी नहीं दिख रहा । क्योंकि जिस तरह पुलिस ने  लाठीयां बरसाई हैं उससे यही साबित होता हैं कि पुलिस अब कितनी कठोर हो गई है । अब लोगों के पास रहने को घर तक नहीं हैं। ये लोग अब जाएं तो जाएं कहां सबसे गंभीर समस्या तो ये है की इस समय बच्चों के इम्तेहान सर पर हैं और बिना घर कें ऐसे खुली छत के नीचे बच्चें कैसें पङेगें।   इन लोगों ने घर के बाहर धरना भी किया और सरकार से मदद की गुहार की हैं की अब हम रहने के लिये कोई घर दिये जाएं।बरहाल जो भी हो लेकिन इन लोगों के आशियाने तो अब उजड़ ही गई है सरकार अब कुछ भी कर ले कितने भी वादे कर ले लेकिन अब इनका वो आशियाना फिर नहीं बस पाएगा ।।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments