Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीतिगुमशुदा जेएनयू छात्र की माँ ने प्रधानमंत्री से किऐ सवाल

गुमशुदा जेएनयू छात्र की माँ ने प्रधानमंत्री से किऐ सवाल

दिल्ली- एक माँ का सवाल हैं, की कहा हैं मेरा बेटा । मां का लाडला नजीब इतने महीनों से अपने परिवार से दूर है ।16 महीनों से गुमशुदा जेएनयू छात्र नजीब अहमद आखिर कहां हैं, उनके साथ क्या हुआ? क्या नजीब के साथ कोई अनहोनी हुई है? और अगर हां तो फिर गुनहगारों को अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया? ये वो सवाल हैं जिनके जबाव टटोलने के लिए नजीब की मां फातीमा नफीस सीबीआई दफ्तर का चक्कर लगा रही हैं । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद को तलाशने में जांच एजेंसी के रवैये से नाराज छात्रों ने दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया । दरअसल नजीब 16 महीनों से गायब हैं। पहले दिल्ली पुलिस नजीब की छानबीन कर रही थी और अब यह मामला सीबीआई के पास है, लेकिन दोनों अभी तक कोई सुराग नही निकाल पाई हैं। नजीब की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि उनके बेटे को ढूंढने में ढील बरतने वाली सीबीआई पर वह एक्शन लिया जाऐ,और अगर उनके बेटे को जल्द नहीं ढूंढा गया तो वह दिल्ली के हर सड़क पर प्रदर्शन करेंगी, अब शांत नहीं बैठेंगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments