Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीति3 साल पूरे कर नायक बनेंगे केजरीवाल !

3 साल पूरे कर नायक बनेंगे केजरीवाल !

  दिल्ली- आम आदमी पार्टी सरकार अपने तीन साल पूरे कर रही है। 14 फरवरी को केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ जनता के सामने सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे।  केजरीवाल नायक फिल्म की स्टाइल में जनता से फोन पर बात करेंगे। वो जनता से सीधे सवाल लेंगे और उन सवालों का जवाब देंगे। केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्री 14 फरवरी को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में अपने तीन सालों का लेखा-जोखा लेकर शामिल होंने वाले है। तीन साल पूरे होने पर केजरीवाल और उनके मंत्री जनता से सीधे संवाद करेंगे ,और जनता से सवाल पूछ कर उनकी समस्या को कम काने की कोशिश करेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से एक टेलीफोन नंबर (23348334) भी जारी किया गया है।. इसके जरिए जनता 14 फरवरी को अरविंद केजरीवाल से सीधे सवाल पूछ सकती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से cmdelhi@nic.in पर ईमेल कर भी सवाल पूछा जा सकेगा। तीन साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए केजरीवाल अपने सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों के साथ उन तमाम वादों का भी जिक्र करेंगे जो उन्होंने पूरे किए हैं। लेकिन ऐसे कई वादे हैं जिस पर दिल्ली की सरकार अभी तक काम शुरू नही कर पाई है। और ना ही उस पर जवाब दे पाई है।ऐसे में यह भी देखना होगा कि क्या केजरीवाल उन अधूरे वादों का भी जिक्र करेंगे। साथ ही नजर विपक्षी दलों पर भी रहेगी कि केजरीवाल के रिपोर्ट कार्ड को वह पास मानेंगे या फेल।इससे पहले 11 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के तीन  साल पूरे होने पर सभी 70 विधानसभाओं में विकास यात्रा आयोजित की थी। इसके जरिए लोगों के बीच जाकर अपने कामकाज का बखान किया गया।दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी इन 3 सालों में केजरीवाल सरकार की असफलता गिनाने में लगे हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments