मनोरंजन: फिल्म ‘पैडमैन’ लोगौं को काफी पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाली ये फिल्म पहले ही दिन 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पैडमैन’ फिल्म ‘पद्मावत’ की टक्कर पर है। दहाई का आंकड़ा आसानी से छू लिया है।. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार अक्षय की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।फिलहाल अभी वीकेंड के दो दिन बचे हुए हैं, जिसमें अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल सकता है। अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले गणतंत्र दिवस से मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट टकराने के वजह से उन्होंने यह तारीख 9 फरवरी तक बढ़ा दी थी।
फिल्म की दमदार कहानी और अक्षय कुमार की एनेर्जेटिक एक्टिंग की वजह से लोगों में सैनेटरी नैपकीन को लेकर जागरुगता भी देखने को मिली है। भले ही पहले दिन पिछली फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म ने धांसू शुरूआत नहीं दे सकी हो, लेकिन दर्शकों का दिल उन्होंने जरूर जीत लिया है। अक्षय कुमार ने सामाजिक विषय पर जो मैसेज लोगो तक पोहचा है।लोग इससे जागरूक हुए है। देखना होगा कि साल 2018 की दूसरी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म कब तक बन पाती है, क्योंकि ‘पद्मावत’ एक हफ्ते के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.. ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार उसी अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन किरदार का नाम है लक्ष्मी. पैडमैन की कहानी मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर बसी है और दिखाया गया है कि देश की महज़ 12% महिलाएं ही पैड का उपयोग करती हैं और जो बची हैं वो गंदे कपड़े, पत्ते और राख का उपयोग करती हैं।