दिल्ली -‘पैडमैन’ फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी मुख्य किरदार में हैं. अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल भी फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स का रोल निभा रहे हैं जो अपने गांव की महिलाओं को सेनिटरी पैड बनाकर देता है.अक्षय कुमार लगातार सामाजिक विषयों पर फिल्में बना रहे हैं.जैसा की आप सब जानते ही है की अक्षय गाओं में स्क्रीनिंग लगवा रहे है .ऐसा करने के पीछे उनका एक खास मकसद है. वो चाहते हैं कि पीरियड्स के टैबू को खत्म करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर पूरे देश में संदेश पहुंचे. अक्षय इस पर दूरदर्शन चैनल के लिए एजुकेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं. फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी से वो अपने इस आइडिया पर चर्चा करेंगे. ऐसे में उनकी अगर पीएम मोदी की अनुमति मिल जाती है तो अक्षय इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे.इस मुलाकात को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित हैं. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने खुद भी ‘पैडमैन’ को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी. बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के सिलसिले में पीएम से मुलाकात की थी.
पीएम मोदी को ‘पैडमैन’ दिखाने के पीछे है ये खास वजह !
RELATED ARTICLES