फरीदाबाद – फरीदाबाद विजिलेंस पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह वही पुलिसकर्मी सद्दीक खान है जिसे 25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विजिलेंस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मी बहादुरगढ़ की तरफ से आ रही शराब की गाड़ी को नाके से आगे बढ़ने देने के नाम पर 25000 रुपए मांग रहा था। पीड़ित चालक ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस को की और विजिलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। नेशनल हाईवे स्थित औरंगाबाद टोल प्लाजा पर सद्दीक खान पीसीआर पर खड़ा था और अपनी विजिलेंस की टीम ने शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए इशारा किया जिसके बाद उसने सद्दीक की तरफ रूपये बढ़ाये और सद्दीक ने 25000 रुपए पकड़ लिए ,रुपयों को हाँथ में पकड़ते ही विजिलेंस के डीएसपी रतनदीप बाली और इंस्पेक्टर कुलदीप ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।वहीँ विजिलेंस के इंस्पेक्टर कुलदीप की माने तो कपिल से सद्दीक 25000 रु० गाड़ी को आगे जाने देने के लिए मांग रहा था। जिसके शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रंगे हुए नोट शिकायतकर्ता को आरोपी ड्राइवर को देने के लिए कह दिया। जैसे ही सद्दीक ने पैसे पकड़े तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कुलदीप की माने तो थाना सदर पलवल में तैनात आरोपी सद्दीक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।