Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeअन्यइतनी सम्पति की मालकीन थी श्री देवी !

इतनी सम्पति की मालकीन थी श्री देवी !

दिल्ली – बालीवुड की मशहूर अदाकारा और रूप की रानी श्रीदेवी दुनिया से जा चुकी हैं। 54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। भांजे की शादी के लिए वो दुबई गई थीं। श्रीदेवी की मौत से सारा देश सदमे में हैं। श्रीदेवी अपने अभिनय की वजह से शोहरत की बुलंदियों पर तो थी हीं, दौलत के मामले में भी वो किसी से कम नहीं थीं। श्रीदेवी के पास करोड़ों की दौलत थी। उनके तीन-तीन बंगले हैं। डिजाइनर कपड़े, म‍हंगे एक्‍सेसरीज (घड़ी, चश्‍मा, ब्रेसलेट्स इत्‍यादि) उनकी अलमारी की शोभा बढ़ाती थीं। तो आइए आपको विस्‍तार से बताते हैं श्रीदेवी अपने पीछे कितना बड़ा साम्राज्‍य छोड़ गईं हैं। 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली श्रीदेवी की पूरी जायदार 247 करोड़ रुपए बतायी जा रही है। उन्‍हें डिजाइनर कपड़ों का शौक था। वो बॉलीवुड की पहली सुपर स्‍टार हीरोइन थीं और बताया जाता है कि वो एक फिल्‍म के लिए एक करोड़ रुपए बतौर फीस डिमांड की थीं। हालांकि वो फिल्‍म पूरी नही हो सकी लेकिन फिर भी वो अपने समय की सबसे महंगी अभिनेत्री थीं। कहा जा रहा है कि उनकी कुल संपत्ति में उनके पति बोनी कपूर की भी कोई हिस्सेदारी नहीं है। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं। श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पति हमेशा उन्हें खुलकर जिंदगी जीने की नसीहत देते हैं। 15 सालों तक इंडस्‍ट्री से दूर रहने वाली श्रीदेवी जब फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक किया तो उनकी फीस 3.5 से 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले जैसी लग्जरी कारों की शौकीन रहीं श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई। उन्होंने किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन देखी थी, उस वक्त एक ही वैनिटी मुंबई में हर जगह शूटिंग के लिए जाया करती थी। ऐसे में श्रीदेवी ने अपने लिए पर्सनल वैनिटी वैन बनवाई थी। 300 फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी ने अपनी कमाई से तीन घर भी खरीदे थे। इनकी मार्केट वैल्यू आज की तारीख में 62 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments