Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनरूप की रानी की आखिरी झलक।

रूप की रानी की आखिरी झलक।


मंगलवार को रात करीब 9:30 बजे श्रीदेवी का शव भारत मे मुंबाई छत्रपति
शिवाजी ऐयर पोर्ट पर लाया गया तो हर कोई कपुर परिवार को सांतवना देने के
लिए पहुंच गया। श्रीदेवी के शव को अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट से लाया
गया। पार्थिव शरीर के लेने के लिये अनिल कपुर परिवार सहित मौजुद थे। शब
को देखते ही दोनो बेटी खुशी और जाहनवी अम्मा.. अम्मा कह कर फूट फूट कर
रोने लगे व सोनम कपूर उन्हें समभांले का प्रयास करने लगी।
12:30 बजे शव को अंतिम यात्रा दी जायगी, श्रीदेवी के परिवार के ब्यान के
अनुसार शुभचिंतक सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर-5, लोखंडवाला
परिसर, अंधेरी पश्चिम में सुबह साढ़े नौ बजो 3:30 दोपहर तक अपनी संवेदना
व्यक्त कर सकते हैं।
3.30 पर एस.वी. रोड स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर
अंत्योष्टि के लिए ले जाया जायेगा, इस दौरान मीडिया के लोग भी वहा मौजुद
रह सकते है पर किसी प्रकार का कैमेरा ले कर जाने की अनुमति नही है।
भारतीय सिनेमा की यह एक बड़ी सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी शनिवीर को
दुबई के होटल के कमरे के बाथ टब मे मृत पाई गई थी, जहा पर वे एक शादी
समारोह मे शामिल होने गई थी। जांच मे 3 दिन का समय लगा था, जिस के बाद
उन्हे मुंबई लाया गया था। UAE  के अखबार खालीज टाइम्स ने दुबाई फारेंसिक
डिपार्टमेंट के हवाले से कहा है कि श्रीदेवी की मौत नशे की हालत में
दुर्घनावश बाथटब में डूबने से हुई। गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत की
गुत्थी अभी भी नही सुलझ पाई है।
‘खलीज टाइम्स’ के ही एग्जीक्युटिव एडिटर विक्की कपूर ने एक चैनल से
बातचीत में कहा- पुलिस ने ये नहीं बताया कि सीसीटीवी की जांच हुई या
नहीं। लेकिन लगता है कि जांच तो हुई लेकिन उसमें शक करने जैसा कुछ नहीं
मिला। मौत पर ऑफिशियल रिपोर्ट जरूर जारी की जाएगी। ये तो नॉर्मल प्रॉसेस
है। हालांकि, इसमें कुछ वक्त लगेगा। ऑटोप्सी रिपोर्ट में तो अल्कोहल मिला
है। बोनी कपूर का बयान रविवार सुबह ही हो गया था। इसलिए इस बात की उम्मीद
कम ही है कि उनसे फिर पूछताछ होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments