मनोरंजन – बागी-2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस में अपनी दमदार एक्टिंग से टाइगर श्रॉफ ने लोगो को बहुत प्रभावित किया है। फिल्म में टाइगर के एक्शन और दमदार लुक के दर्शक ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी दीवाने हो गए हैं। फिल्म का ट्रेलर धमाल मचा रहा है। एक्शन एंटरटेनिंग फिल्म बागी-2 के ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटों में 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।डिजिटल प्लेटफॉर्म (फेसबुक, यू-ट्यूब और हॉटस्टार) और ब्रॉडकास्ट (स्टार टीवी नेटवर्क) के कुल व्यूज को मिलाकर अब तक 60 मिलियन लोगों ने बागी-2 के ट्रेलर को देखा है।टाइगर श्रॉफ ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से देते हुए कहा है की फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शकों को जबरदस्त और पावर पैक्ड एक्शन अवतार पसंद आ रहा है अब सभी को फिल्म रिलीज होने का इंतजार है। जिस तरह से बागी-2 के ट्रेलर को दर्शकों को प्यार मिल रहा है, उसे देखकर तो यही लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है। ‘बागी 2’ के निर्माता ने मुंबई के रेसकोर्स में 21 फरवरी को एक अनोखे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था । टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हेलिकॉप्टर से एक्शन अंदाज में पहुंचे थे। फिल्म में एक्टर टाइगर अनदेखे अवतार में दिखाई देंगे।
फिल्म बागी-2 साल 2016 की फिल्म बागी का सीक्वल है। इसमें टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आयी थीं । इस बार फिल्म में टाइगर की रियल लाइफ लव दिशा को कास्ट किया गया है। बागी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था । बताया जाता है कि फिल्म में दिशा के रोल को करने के लिए श्रद्धा काफी उत्सुक थीं, लेकिन दिशा और टाइगर की रियल लाइफ कैमिस्ट्री को भुनाने के लिए मेकर्स ने श्रद्धा को नहीं लिया.बागी-2 का निर्देशन इस बार साबिर खान नहीं बल्कि अहमद खान कर रहे हैं. इसका निर्माण साजिद नाडियावाला के बैनर तले हो रहा है. इसमें रणदीप हुडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में दिखाई देंगे। बागी-2 30 मार्च को रिलीज होगी.