धर्म – होली का त्योहार भी बुराई पर अच्छाई का जीत का पर्व है। आज होलिका दहन है कल होली मनाई जाएगी व रंग खेला जायोगा। शास्त्रों की मानें तो इस दिन गलत काम करने से जीवन में दिक्कतें बढ़ती हैं। होली पर भी अशुभ कार्य करने से बचना चाहिए। किन कामों को करने से बचें।सुबह 8:05 तक चतुर्दशी तिथि रहेगी और फिर उसके बाद भद्रा शुरु हो जाएगी जो शाम 7.15 बजे तक खत्म होगी। भद्रा मुख में होली दहन अच्छा नहीं माना जाता।होली पर काफी लोग शराब पीते हैं जबकि इस दिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है, कि जो लोग नशा करते हैं वो परेशानियों में घिरे रहते हैं। इस कारण घर की शांति भी भंग होती हैरने से बचना चाहिए। कुछ लोगों की शाम को सोने की आदत होती है। होली के दिन शाम के वक्त सोने से बचें। शास्त्रो में भी कहा गया है की दिन में सोने की आदत राक्षस की होती है, व जो दिन में सोता है उसका भाग्य सोया रहता है। केवल बीमार, वृद्ध और गर्भवती स्त्री ही शाम के वक्त सो सकती है। होली के दिन किसी का भी अपमान करने से बचना चाहिए और बुजुर्गों का तो खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि वे आपकी किसी बात से दुखी न हों। होली के दिन घर में किसी भी मनमुटाव न रखें, झगड़ा करने बचें। परिवार के साथ प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाएं। होली के दिन खुश रहना चाहिए किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए। बता दें कि जो कोई भी इस क्रोध में करते हैं, उन्हें घर पर लक्ष्मी नहीं आती है।