मनोरंजन- हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की पुरे विश्व में अलग ही पहचान हैं। अमिताभ बच्चन सारी पीढियों के फैंस को पसंद आते हैं। जब भी हिंदी सिनेमा के महानायक का नाम आत हैं। तो अमिताभ जी का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकी अमिताभ बच्चन लेेजेंड हीरो हैं । न ही उनके जैसा कोई है और न ही कभी होगा। लेकिन हाल ही मे महा नायक अमिताभ बच्चन ट्विटर पर ट्रोल हो गए। अमिताभ बच्चन द्वारा ट्वीटर पर किए गए एक पोस्ट किया जिसके बाद क्रिकेट प्रशंसको ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन ने हाली मे महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका से मिली जीत को लेकर एक पोस्ट किया था। पर उन्होंने दक्षिण-अफ्रीका की जगह ऑस्ट्रेलिया लिख दिय था। इस वजह से वो ट्रोल हो गए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीत कर इतिहास रचा हैं। भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 के अंतर से जीती थी। बाद में महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से मात दी थी। इसी वजह से बच्चन जी ने ट्वीट कर भारतीय महिला टीम को बधाई दी थी। पर गलती से साउथ-अफ्रीका की जगह ऑस्ट्रेलिया लिख बैठे। फिर क्या था ट्वीटर युजर्स ने जमकर उन्हें ट्रोल किया। किसी ने क्खा की आपको फ्यूचर देखना आ गया। तो किसी ने कहा की आपका धन्यवाद बताने के लिए की ऑस्ट्रेलिया से इंडिया जीत जाएगी। तो किसी ने कखा आपको भविष्य मणि आ गयी हैं। इसके कुछ वक्त बाद बच्चन जी ने अपने ट्वीट पर खेद जताया। और कहा माफ करे गलती से ऑस्ट्रेलिया लिख दिया था चुकि साउथ-अफ्रीका था।