Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़राजनीती में फंसता SSC घोटाला अन्ना हज़ारे भी छात्रो के संग

राजनीती में फंसता SSC घोटाला अन्ना हज़ारे भी छात्रो के संग

दिल्ली- एसएससी पेपर लीक मामला दिन प्रति दिन राजनैतिक मोल पकड़ता जा रहा हैं। दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) दफ्तर के बाहर पेपर लीक मामले को लेकर छात्र छात्रा हफ्ते भर से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।  छात्र-छात्रा को प्रसिद्ध भारतीय समाज सेवी अन्ना हज़ारे का भी समर्थन मिल गया है। अन्ना हज़ारे ने हमेशा सच्चाई के लिए अपनी जी जान लगायी है और उनकी हमेशा जीत भी हुई है। साल 2011 मे समाज सेवी अन्ना हज़ारे साथ ही अरविन्द केजरीवाल, भारत की पहली आईपीएस अधिकारी और मशहूर वकील प्रशांत भूषण आदि शामिल थे। इन सभी ने जन लोकपाल बिल पास करवाने के लिए जनपत पर अनशन पर बैठकर शांतिपूर्वक लडाई  लडी और जोरो शोरो से प्रदर्शन किया था। उस समय पूरी भारतीय सरकार हिल गयी थी और उनकी मांगे पूरी हुई थी। अन्ना हज़ारे का नाम भारतीय क्रांतिकारी के तोर भी जाना जाता है। अन्ना हज़ारे ने पूरा जीवन समाज सेवा को संमर्पित कर दिया। उन्होंने पहले फौज मे रह कर देश की रक्षा की। फिर रीतिरेमेंट के बाद पूरा जीवन समाज सेवा करने मे बिता दिया। इस वजह से जब भी सच्चाई के लिए लङाई हो तो वो उसका पूरा समर्थन करते है। अन्ना हज़ारे एसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए छात्र और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तीवारी जी ने आज छात्रा छात्रों से दुबारा मुलाकात की और उन्हें खास ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलवाया और राजनाथ सिंह ने छात्र-छात्रा को चिंता न करने की बात कही और जल्द ही करवाई होने का भरोसा दिलाया। शनिवार को दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल ने भी छात्रों को समर्धन दिया था और सीबीआई की जांच का भरोसा दिलाया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments