Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनआतिफ असलम नहीं करना चाहते अपना गाना प्रमोट

आतिफ असलम नहीं करना चाहते अपना गाना प्रमोट

देश – पाकिस्तान और इंडिया कें बीच आयें दिन चल रहें तनाव के चलते पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपनी अपकमिंग फिल्म दास देव में गया हुआ गीत ‘सहमी है धड़कन ‘  को प्रमोट करने से हिचकिचा रहें हैं। अनुमान लगाया जा रहा है। वो ऐसा इसलिए कर रहे है क्युकि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की बात कहते हुए फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क के गाने से राहत फ़तेह अली खान की आवाज़ को हटाने की मांग की थी। वो गाना फेमस पाकिस्तानी कलाकार राहत फ़तेह अली ने गाया था। यही नहीं उन्होंने आतिफ़ असलम कें फेमस गीत ‘दिल दियां गल्ला’  का भी विरोध किया था। आतिफ असलम का गीत   ‘सहमी है धड़कन ‘ २२ फैब कों रिलीज़ हों चूका हैं और फिल्म २३ मार्च को रिलीज़ होनी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments