खेल- ऑस्ट्रेलिया के हैड कोच डेरेन लेहमन ने अपने पद से इस्तीफा देने का फेैसला लिया। जोहन्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का आखरी टैस्ट मैच जारी है। साथ ही यह टेस्ट मैच हैड कोच डेरेन लेहमन का आखरी टेस्ट-मैच होगा। हैड कोच ने कहा की परीवार से बात करके उन्होने इस पद को छोडने का फैसला लिया है। इस दौरान हैड कोच ने यह भी कह डाला की पद छोडने का सही वक्त है और खिलाड़ओ से बात करने के बाद उन्हे अलवीदा कहना काफी कठिन है। गौरतलब है बॉल टेम्परेंग मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव स्मिथ और उप कप्तान डैविड वार्नर पर 1 साल का प्रतिबंद लगा है,कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर 9 महिने का बैन लगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई हैड कोच भी शक के घेरे मे आ गए थे। पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा वह निर्दोश साबित हो गए थे। मिडिया के सामने आसट्रेलिआई क्रिकेट टीम के हैड कोच का पद छोड़ने की बात कहते वक्त डेरेन लेहमन की आंखो मे से आंसु भी छलक उठे।