Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनजाह्नवी कपूर और खुशी के साथ अंशुला का रिलेशन हो रहा है...

जाह्नवी कपूर और खुशी के साथ अंशुला का रिलेशन हो रहा है मजबूत

दिल्ली- श्रीदेवी के निधन की खबर ने पुरे परिवार को झकझोर रख दिया है । इस मुश्किल वक्त में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों के लिए खुद को संभालना बेहद मुश्किल था । ऐसे वक्त में जिस तरह अर्जुन कपूर और अंशुला ने अपने पिता और सौतेली बहनों को हिम्मत दी उसकी हर किसी ने तारीफ की । परिवार में हुए इस हादसे ने बोनी के दोनों परिवारों को करीब ला दिया । अंशुला खुलकर जाह्नवी के लिए सामने आईं । अब खबर है कि जाह्नवी की बर्थडे पार्टी में अंशुला भी शामिल होंगी । हाल ही में जाह्नवी और अंशुला के खि‍लाफ जहर उगलने वाले लोगों पर कि‍ए गए अंशुला के पोस्ट ने जाह्नवी का दिल छू लिया । स्पॉटबॉय डॉट कॉम की खबर के मुताबि‍क अंशुला की पोस्ट के कुछ देर बाद जाह्नवी ने अपनी सौतेली बहन को इंस्टा पर फॉलो करना शुरू कर दिया है । बर्थडे सेलिब्रेशन में जाह्नवी की सौतेली बहन अंशुला कपूर भी शामिल होंगी. इनदिनों अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पंजाब में हैं. अर्जुन अपनी अगली फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के लिए पंजाब में शूट कर रहे हैं. अंशुला, खासतौर से जाह्नवी के जन्मदिन के लिए पंजाब से मुंबई आएंगी. अंशुला कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं । जाह्नवी कपूर और खुशी के साथ अंशुला का रिलेशन अब मजबूत होता नजर आ रहा है । परिवार की इस मुश्किल वक्त में तमाम पुरानी कड़वाहटों को भुलाकर अर्जुन कपूर और अंशुला का अपने पिता और बहनों को इस तरह सपोर्ट करना काबिल-ए-तारीफ है । बोनी कपूर ने भी अपने ट्वीट में अर्जुन और अंशुला के बारे में किया भी था । उन्होंने लिखा था, ‘अर्जुन और अंशुला का सपोर्ट पाकर मैं खुशकिस्मत हूं । दोनों ही मेरे, जाह्नवी और खुशी के साथ हमारी ताकत बनकर खड़े रहे । साथ में, एक परिवार के रूप में हमने इस असहनीय नुकसान का सामना करने की कोशिश की है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments