Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeराजनीतिमनजिंदर सिंह द्वारा लगे पोस्टर , केजरीवाल है जूठे मुख्यमंत्री

मनजिंदर सिंह द्वारा लगे पोस्टर , केजरीवाल है जूठे मुख्यमंत्री

राजनीति-आम आदमी पार्टी में बिक्रम मजीठिया से मानहानी के केस को  लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने पर विपक्ष पार्टी एवम  आम आदमी पार्टी के सदस्यो ने  केजरीवाल सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।  इसी बीच राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले पोस्टर सड़कों पर लगवा दिए हैं। पोस्टर में लिखा गया है, ‘मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं।’ इसके साथ ही केजरीवाल द्वारा मजीठिया को लिखा गया पत्र भी छापा गया है। ऐसे  पोस्टर दिल्ली में कई जगह सड़कों पर देखने को मिले। मनजिंदर सिंह सिरसा ने 2017 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। साथ ही भगवत मान ने पंजाब में आम आदमी सरकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम केजरीवाल के पुराने सहयोगी कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए  ट्वीट किया है की ‘‘ एकता बाँटने में माहिर है ,खुद की जड़ काटने में माहिर है ,हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद,थूक कर चाटने में माहिर है ! ‘’ गौरतलब है की हाल ही मे चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकश के साथ थपडकांड से आम आदमी पार्टी अभी उभरी भी नहीं थी। और अब सीएम अरविन्द केजरीवाल के इस माफीनामे से आम आदमी पार्टी की छवि और बिगड़ती दिखाई दे रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments