Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में लगा भयंकर जाम,अचानक टूट गया फ्लाईओवर

फरीदाबाद में लगा भयंकर जाम,अचानक टूट गया फ्लाईओवर

दिल्ली- सोहना फ्लाईओवर के लिए रोज हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इससे यहां जाम लगा रहता था। हाइवे सिक्स लेन प्रोजेक्ट के तहत बल्लभगढ़ में बनने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। निर्माण करने वाली कंपनी ने पुल बनाने के लिए आदर्श सब्जी मंडी के सामने बैरिकेडिंग कर दी थी। खास बात यह है कि बल्लभगढ़ में बनने वाला यह पुल नेशनल हाइवे पर दिल्ली से आगरा के बीच सबसे लंबा पुल होगा। इसकी लंबाई करीब 315 मीटर होगी। बैरिकेडिंग के चलते अब वाहनों को यहां से सब्जी मंडी के सामने बनी सर्विस लेन से निकाला जाएगा। गौरतलब है की कल शाम फरीदाबाद के सेक्टर 25 में गुरूग्राम फरीदाबाद नहर पर बना पुराना फ्लाईओवर अचानक टूट गया। जिसके चलते उसमें कई गाड़ियां नहर में गिर गई और कई घंटों की मुशक्त के बाद गाडियों को रेस्क्यू कर नहर से निकाला गया । लेकिन पुल टूटे होने की वजह से उस पुल से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों पर डाइवर्ट किया गया। जिसके चलते शनिवार सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले वाहन जाम में फंस गए जिसके चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जाम कई किलोमीटर होने की वजह से लोगों को पैदल निकलने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । लोग अपनी साइकिल को हाथों में उठाकर जाम से बाहर निकलने के प्रयास करते दिखे । लेकिन पुलिस जाम के दौरान नदारत दिखी । बच्चों को स्कूल ले जा रहे वाहन चालक की माने तो वो भी 1 घंटे तक जाम में फंसा रहा और खास बात ये है की जाम मै फंसे कुछ बच्चों के एग्जाम भी होने थे पर जाम के कारण ये बच्चें भी एग्जाम के लिये लेट हो गए ।अब देखना ये होगा की सरकार क्या फैसला लेती है।बच्चो और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों ने जो दिक्कत का सामना किया क्या उसकी भरपाई की सरकार। स्तिथि सुधरने  का नाम नहीं ले रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments