Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeअन्यबांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम के शीशे ,ऐसे हुए चूर-चूर !

बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम के शीशे ,ऐसे हुए चूर-चूर !

खेल- निदास ट्रॉफी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला कॉन्ट्रोवर्शियल रहा।  पहले नो बॉल ना दिए जाने पर खिलाड़ीयो के बीच तोक झोक देखने को मिली। उसके बाद शाकिब-अल-हसन द्वारा टीम को वापिस पवेलियन लौटने को भी देखने को मिला। किसी तरह मैच दुबारा शुरू हुआ। इसके बाद बांग्लादेश द्वारा बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखने को मिली और बांग्लादेश ने रोमांचक जीत दर्ज की। मैच शुक्रवार शाम कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इसके बाद बांग्लादेश के मैच जितने पर बांग्लादेशी खिलाड़िओ द्वारा नागिन डांस देखने को भी मिला। लेकिन अभी कुछ और बाकि था जी हा बांग्लादेश ड्रेसिंग रूम का शीशा टूटा हुआ मिला। . ESPNCricinfo के मुताबिक, मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने फुटेज देखा और केटरिंग स्टॉफ से बात की, उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के नाम बताए हैं। नाम सामने आने पर खिलाड़ी इसका हर्जाना देने को भी राज़ी हो गए है। बांग्लादेशी खिलाड़िओ ने मैच के दौरान हंगामे के बीच इस घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है की अब रविवार को बांग्लादेश और भारत के बीच निदास ट्रॉफी का फाइनल होने जा रहा है। उस बीच बंगलादेशी खिलाड़िओ द्वारा इस घटना का सामना आना सभी क्रिकेट प्रेमिओ के मन को ठेस पहोचाना जैसा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments