Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दसवीं और बारवीं बोर्ड की परीक्षा हुई आरंभ

दसवीं और बारवीं बोर्ड की परीक्षा हुई आरंभ

नई दिल्ली सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का नाम सुनते ही ज्यादातर स्टूडेंट्स बोर्ड के नाम से ही डर जाते हैं। ना जाने क्यों स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम को इतना मुश्किल समझते हैं। हालाकि बचपन से स्टूडेंट्स एग्जाम देते आ रहे हैं। फिर भी ना जाने क्यों स्टूडेंट्स बोर्ड से घबरा जाते हैं। बड़ी वजह यह भी हैं की अच्छे रिजल्ट लाने की एक्सपेक्टेशंस उनके घर वालो को बहुत होती हैं। जिस वजह से स्टूडेंट्स प्रेशर मे आ जाते हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड्स की तैयारी के चक्कर मे नींद भी पूरी नहीं करते हैं। आम तौर पर स्टूडेंट्स को मिनिमम 6 से 7 घंटे की नींद पूरी करनी चाहिए। पर स्टूडेंट्स सिर्फ 3 से 4 घंटे ही सोते हैं। एग्जाम स्ट्रेस की वजह से स्टूडेंट्स कभी-कभी तो सोते भी नहीं हैं। बोर्ड्स की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को एनर्जी चाहिए होती हैं, पर बोर्ड की टेंशन की वजह से स्टूडेंट्स खाने पीने का भी ध्यान नहीं देते हैं। स्टूडेंट्स डाइट स्किप कर देते है। इसी वजह से स्टूडेंट्स स्ट्रेस मे आ जाते हैं। जिस वजह से स्टूडेंट्स का एग्जाम भी  अच्छा नहीं जाता। इस बार बारवी और दसवीं दोनों के स्टूडेंट्स पहेली दफा एग्जाम दे रहे हैं क्युकि पहले CCE पैटर्न था। इस बार से CCE  की परीक्षा खत्म हो गयी हैं।सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारवी की परीक्षा  शुरू हो रही हैं। सीबीएसई के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए करीब 16,38,428, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। 12वीं की परीक्षा के लिए पुरे भारत में कुल 4,138 सेंटर्स हैं, 71 सेंटर्स विदेश में भी है और 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए भारत में कुल 4,453 सेंटर्स हैं। साथ ही ,71 सेंटर्स विदेश में भी हैं। स्टूडेंट्स की एंट्री 10 बजे शुरू हो गयी थी  चौकि परीक्षा 10:30 बजे शुरू होनी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments